मुजफ्फरपुर। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में रविवार को लगभग आधा फीट हल्की कमी आयी है। नदी के जलस्तर घटने से आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
नदी के आसपास इलाकों में फैल पानी कम होने लगा है। नदी पेटी में बने कई झोपड़ियां अभी पानी में डूबा है। वही आसपास के घरों में नदी के पानी भरा है।
पिछले एक सप्ताह से नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी था। गुरुवार के अपेक्षा रविवार को लगभग 11 हजार क्यूसेक कम पानी गंडक बराज में छोड़ा गया है।
नदी का पानी लबालब होकर आसपास इलाकों में फैलने गया था। अखाड़ाघाट स्थित नदी के करीब वाले झीलनगर, जीरोमाई, शेखपुरढ़ाव विजयछपरा एवं चंदवारा इलाकों के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। लेकिन अब हल्का गिरावट आना शुरू हो गया है।
बाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज में शुक्रवार एवं शनिवार को 1 लाख 68 हजार 400 क्यूसेक तथा रविवार को 1 लाख 57 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है।
Be First to Comment