बेंगलुरु स्थित गूगल ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी में कोविड-19 कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद गूगल ने एहतियात बरतते हुए कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं. गूगल का ये निर्देश कल से लागू होंगा.
अबतक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 74 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 74 साल के एक व्यक्ति की कल मौत भी हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में होने वाली ये पहली मौत है. इसी बीच आज शुक्रवार को गूगल ने अपने बेंगलुरु ऑफिस के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि की है. जिसके बाद गूगल ने घर से काम करने की सलाह दी हैं.
सावधानी के लिहाज से सरकारी विभाग और कई प्राइवेट ऑफिस में कुछ समय के लिए बॉयोमेट्रिक सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया हैं. सरकार ने लोगों से सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है.
Be First to Comment