शिवहर शहर में स्थित ब्रह्म स्थान मंदिर में काशी विश्वनाथ की छाया भगवान भोले शंकर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ब्रह्म स्थान चौक से गौरीशंकर मठ तक गयी।
शहर के व्यवसाई कुंज गली स्थित विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता के निजी खर्चे से बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिन की तर्ज पर भगवान भोले शंकर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय पूजा अर्चना शुरू हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिनों की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता व्यवसाई के द्वारा ब्रह्म स्थान चौक स्थित मंदिर में भगवान भोले शंकर का मंदिर निर्माण कराया गया है तथा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय पूजा अर्चना की जा रही है।
उन्होंने बताया कि तीन दिनों बाद आम जनता की पूजा अर्चना के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा। हालांकि कोरोना काल को लेकर सभी धार्मिक स्थल पूजा पाठ के लिए बंद है।
पूजा अर्चना में शामिल विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, लालबाबू चौधरी ,भैरो चौधरी , शिवहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी, शिवजी प्रसाद ,केदार प्रसाद, मुन्ना चौधरी इत्यादि लोगों ने कलश यात्रा में शामिल थे।
Be First to Comment