Press "Enter" to skip to content

Coronavirus LIVE: बिहार के अस्पताल से भागा संदिग्ध, भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 73

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. कुल 73 मामलों में 56 भारतीय और 17 विदेशी हैं. बता दें कि दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 121654 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने हेल्प लाइन जारी की है. इस वायरस से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप नेशनल हेल्पलाइन नंबर 011-2378046 पर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं, बिहार के बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में एक शख्स ने हंगामा खड़ा कर दिया. शख्स ने दावा किया कि उसमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं. जब डॉक्टरों ने शख्स को दूसरे अस्पताल में रिफर करते हुए वहां जाने को कहा तो पीड़ित शख्स अचानक लापता हो गया.

WHO ने कोरोना को घोषित किया वैश्विक महामारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि नए कोरोना वायरस को अब महामारी कहा जा सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने जेनेवा में संवाददाताओं को बताया, ‘कोविड-19 को अब महामारी कहा जा सकता है.’उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की ऐसी महामारी कभी नहीं देखी है.

भारत में 15 अप्रैल तक रद्द किए सभी तरह के वीज़ा

भारत सरकार ने भारत आने वाले लोगों के सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए हैं. हालांकि, डिप्लोमैटिक वीज़ा, आधिकारिक, UN/इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के, रोजगार संबंधित, प्रोजेक्ट विशेष से जुड़े वीज़ा होल्डर्स को इसमें छूट दी गई है.भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कहा है कि ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड होल्डर्स को दी गई वीजा फ्री ट्रेवल की छूट 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित रहेगी. यह फैसला 13 मार्च, 2020 की आधी रात से ही लागू हो जाएगा. एयर इंडिया ने इटली और दक्षिण कोरिया की सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं. इटली के लिए 28 मार्च और कोरिया के लिए 25 मार्च तक के लिए फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं.


भारतीय नागरिकों को दी गई ये सलाह
भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि गैरजरूरी विदेशी यात्राएं न करें. अगर वे कहीं से भी यात्रा करके वापस लौटते हैं तो उन्हें कम से कम 14 दिन तक लोगों से अलग रखा जा सकता है. चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी में जो भी भारतीय या विदेशी यात्री 15 फरवरी तक रहे हों, उन्हें भारत आने पर कम से कम 14 दिन के लिए अलग मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा.

source: news18

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from NationalMore posts in National »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *