पटना समेत राज्य भर में राजद ने अपनी तीन मांगों के समर्थन में घरना प्रदर्शन किया। उनकी मांगों में जातिगत जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के रिक्त स्थानों को भरने और मंडल कमीशन की सभी अनुशंसा लागू करने की थीं।
राजद विधायक विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता राज्यभर में एक साथ धरना दे रहे हैं। इसके बाद सभी जिलों में डीएम को मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा गया।
विधायक ने कहा कि पार्टी के नेता इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिल चुके हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया था। लेकिन वे प्रधानमंत्री से मिले भी नहीं।
को लेकर आज एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है पिछले दिनों भी लगातार विपक्ष मानसून सत्र के दौरान भी जातीय जनगणना कराने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा। मुख्यमंत्री से विपक्ष के नेताओं ने मुलाकात भी की और लगातार सरकार के ऊपर दबाव बना रहे हैं कि बिहार में जातीय जनगणना कराई जाए।
इसको लेकर मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए भी कहा गया लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस मामले को लेकर मुलाकात नहीं किया जिसके बाद विपक्ष का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है और आज धरना प्रदर्शन के साथ साथी आज डीएम को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
Be First to Comment