पटना : बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलकर चिराग ने दलितों की हत्या को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन मेंं बिहार की कानून व्यवस्था का जिक्र किया गया है। उन्होंने राज्य में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पर भी गहरी चिंता जतायी है।\
राज्यपाल से मिलने के बाद चिराग ने कहा कि बिहार में अपहरण, हत्या, रंगदारी और लूटपाट जैसी अपराधिक घटनाओं में बेतहासा बढोतरी हुई है। उन्होंंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात का मुख्य उद्धेश्य बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं हैं। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और यही कारण है कि आए दिन हत्या, रंगदारी, लूट, अपहरण जैसी घटनाएं सामन आ रही हैं।
चिराग ने कहा कि कटिहार में हाल के दिनों मेयर की हत्या कर दी गयी। इससे पहले भी कटिहार में ही मेयर की हत्या की गयी थी। इस सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को टारगेट किया जा रहा है।
Be First to Comment