राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के खिलाफ कथित साहित्यिक चोरी के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रशांत किशोर पर पटना (Patna) में आईपीसी की धारा 420 और 406 (आईपीसी के आपराधिक उल्लंघन के लिए सजा) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि पटना के पाटलिपुत्र थाने में प्रशांत किशोर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई गई थी. मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम ने यह शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने पीके पर ‘बात बिहार की’ कंटेंट के नकल का आरोप लगाया है.
Bihar: FIR registered against political strategist Prashant Kishor in Patna under sections 420 (cheating & dishonestly inducing delivery of property) & 406 (punishment for criminal breach of trust) of the IPC for alleged plagiarism in his ‘Bihar ki Baat’ campaign. (file pic) pic.twitter.com/JL0jk7bmwo
— ANI (@ANI) February 27, 2020
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आरोपों के मुताबिक शाश्वत गौतम नाम के युवक ने ‘बिहार की बात’ नाम का एक प्रोजेक्ट बनाया था. इस प्रोजेक्ट को आने वाले दिनों में लॉन्च करने की बात हो रही थी. इस बीच ओसामा नाम के शख्स ने शाश्वत के यहां से इस्तीफा दे दिया और ‘बिहार की बात’ का सारा कंटेंट उसने प्रशांत किशोर (PK) को दे दिया. ऐसी जानकारी मिल रही है कि शिकायतकर्ता शाश्वत गौतम पूर्व में कांग्रेस के लिए चुनाव के दौरान काम कर चुके है.पॉलीटिकल वर्कर बनकर काम करने का दावा
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का हिस्सा रहे प्रशांत किशोर की राहें अब अलग हो चुकी हैं. पिछले महीने सीएम नीतीश ने उन्हें जेडीयू ने बर्खास्त कर दिया था. पीके अब बिहार में राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने की बात कह रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार के तौर पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए ‘बात बिहार की’ नाम से एक कैंपेन की शुरुआत की है. प्रशांत किशोर ने इस कैंपेन के तहत 10 लाख युवाओं को जोड़ने की बात कही है.
रजिस्ट्रेशन हो चुका है शुरू
प्रशांत किशोर के ‘बात बिहार की’ (Baat Bihar ki) कार्यक्रम की शुरुआत उन लोगों के रजिस्ट्रेशन के साथ हो चुकी है जो समान विचारधारा वाले लोगों के समूह का हिस्सा बनना चाहते हैं. आने वाले दिनों में राजधानी पटना में ‘बात बिहार की’ के कई अहम कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह न्यूज़ 18 फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment