PANNA : इन दिनों पन्ना की धरती बेशकी’मती हीरे उग’ल रही है और यही कारण है कि मजदूर रातों-रात लखपति बन रहे हैं। आज पन्ना के हीरा कार्यालय में दो बड़े उज्ज’वल किस्म की हीरे जमा हुए। पहला जरुआपुर के दिलीप मि’स्त्री को मिला, वही दूसरा हीरा लखन यादव को मिला जो ग्राम पटी के हैं जिसका वजन 14 कैरेट 98 सेंट है। पहले वाले हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख से अधिक है तो वही दूसरे बड़े हीरे की कीमत 40 लाख से ऊपर बताई जा रही है।
इस हीरे को पाकर दोनों मजदूर काफी खुश हैं और कह रहे हैं कि गरी’बी में जीवन या’पन करने वाले हम लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि इतना बड़ा हीरा मिलेगा। अब इस हीरे से वह अपने बच्चों का पालन पो’षण अच्छे से करेंगे और उन्हें पढ़ाएंगे-लिखाएंगे और जो कुछ इस पैसे का होगा सदुप’योग करेंगे। वही दोनों हीरो को पन्ना की हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है।
हीरे के जानकार कहते हैं कि दोनों हीरा उज्ज’वल किस्म के हैं और अच्छी की’मत मिलेगी। दोनों मजदूर लखपति बन गए हैं। यह हीरा ऑ’क्शन में रखा जाएगा और साढे 12 परसेंट काटकर शेष मज’दूर को पैसा दे दिया जाएगा। हालांकि जिस तरह से एक रात में दो मजदूरों की कि’स्मत खु’ल गई है और रातों-रात वह लखपति बन गए हैं। मजदूर हीरा पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Be First to Comment