बिहार के नवादा जिले में एक रिटा’यर्ड दा’रोगा की पत्नी और दो बच्चों की हत्’या कर दी गयी। घटना रजौ’ली थाना क्षेत्र के प्राण’चक गांव के बिनोबा नगर टोला में रविवार की रात घटी बतायी जाती है। मृत’कों में दारो’गा शिवनारायण चौधरी की 45 वर्षी’या पत्नी लाछो देवी, 13 वर्षीय बेटा राजीव कुमार और 10 वर्षीय बेटा राजकुमार शा’मिल हैं।
सोमवार की सु’बह पड़ो’सियों से मिली सूच’ना पर रजौली पुलिस घटना’स्थल पर पहुंची। तीनों की लाशें बिनोबा नगर टोला में सड़क के किनारे ए’कांत में स्थित उसके घर के भीतर एक पलं’ग पर पायी गयी। तीनों के गले में साड़ी का फंदा लिप’टा हुआ था। पुलिस के मुताबि’क तीनों की हत्या कर उसे आत्मह’त्या का स्वरूप देने की कोशिश की गयी है। घटना’स्थल पर पहुंचे नवा’दा के प्र’भारी एसपी आनंद कुमार ने बता’या कि प्रथम दृष्टया हत्’या का मामला प्रतीत होता है। फोरें’सिक लैब व डॉग स्क्वॉ’ड की टीम मामले की जांच के लिए बुला’यी गयी है।
दारोगा की दूसरी पत्नी थी मृ’तका
मृत’का लाछो देवी रिटायर्ड दारोगा की दूसरी पत्नी बता’यी जाती है। दारोगा अपनी पहली पत्नी के साथ पट’ना में रहते हैं। तीनों मां- बेटे ही रजौ’ली में रहते थे। घटना की रात भी दारो’गा पट’ना स्थित अपने आवा’स पर बताये जाते हैं। दारो’गा मूल’त: जहानाबाद जिले के मकदुमपुर थाने के ओका गांव के रहने वाले बता’ये जाते हैं। पुलि’स को उम्’मीद है कि फोरें’सिक लैब व डॉग स्क्वॉड की टीम की जांच से मा’मले का खुला’सा हो सकेगा।
Be First to Comment