मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की शाम आयी आंधी-बारिश के बाद मंगलवार की शाम तक बिजली गुल रहने से मोतीपुर में ब्लैक आउट की स्थिति रही. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बाद भी बिजली गुल रहने से लोग हलकान हैं.

लोग अंधेरे में रहने को विवश रहे. हालांकि, देर शाम मोतीपुर बाजार में आपूर्ति बहाल की गयी. हरनाही निवासी अरुण सिह, फुलवरिया निवासी पूर्व सरपंच विनोद कुमार सिंह, मुरारपुर चौक पर दवा की दुकान चलाने वाली मिथिलेश कुमारी, बखरी निवासी अनिल राय, भगवानपुर निवासी मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, बरियारपुर निवासी विनोद कुमार, जसौली निवासी पंकज जसौलीवाला, संतोष पांडेय, कमालपुर निवासी नरेश राय, बिरहीमा निवासी राकेश दुबे ने बताया कि सोमवार की रात नौ बजे के बाद से बिजली आपूर्ति बंद है. गर्मी बहुत है. घर में रहना मुश्किल हो रहा है. बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है.




अगर ऐसी स्थिति रही तो सड़क जाम करेंगे. सहायक अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि आंधी से पोल और तार को काफी नुकसान पहुंचा है. मिस्त्री की टीमें व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार काम कर रही हैं. जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.




Be First to Comment