बीएसईबी जल्द ही इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर सकता है। इस साल करीब 13 लाख छात्रों ने परीक्षा दी हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी हुआ था।

इस साल बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,92,313 छात्र पंजीकृत हुए थे। इनमें से 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बिहार में आयोजित इस परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच उत्साह बना हुआ है और सभी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

12वीं और 10वीं दोनों बोर्ड के टॉपर्स को एक नई और बढ़ी हुई राशि मिलेगी। प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को अब 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा।

वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पिछले साल 75,000 रुपये थी।

तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये मिलेंगे।

Be First to Comment