मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन नगर विधायक श्री विजेंद्र चौधरी ने किया।

इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि यह नाला निर्माण स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए यह एक बड़ा कदम है। सरकार जनता के विकास के लिए हमेशा तत्पर है।

इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रमुख गणेश कुमार ने की, जबकि निवेदक के रूप में श्रीमती वीना देवी एवं श्री सुनील कुमार उर्फ छोटन जी मौजूद रहे। इसके अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री जवाहर सिंह और विनोद कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस निर्माण कार्य को कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र संगठन कार्य प्रमंडल, मुजफ्फरपुर की एजेंसी द्वारा संपन्न किया गया। परियोजना की कुल लागत 7 लाख 17 हजार 300 रुपये है, जिससे इस क्षेत्र में जल निकासी की समस्या से राहत मिलेगी।

स्थानीय लोगों ने कहा कि यह नाला बनने से बरसात में जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। हम विधायक जी और प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।
Be First to Comment