मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात स्थित संत जोसेफ सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में दसवीं वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बता दें कि यह प्रतियोगिता दो दिन यानी कि 13 और 14 फरवरी को पानापुर स्थित विद्यालय प्रांगण में किया गया।
इस कार्यक्रम की गरिमा को सुशोभित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपसचिव B.S.E-B, पटना के डा० अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि उपविदिशक D.S.० राजेन्द्र प्रसाद, अधिवक्ता ललित कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
जहां मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत विद्यालय के छात्राओं द्वारा चंदन तिलक, आरती कर किया गया। जिसके बाद प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से किया गया तत्पश्चात् छात्र छात्राओं द्वारा अलग अलग प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया। सभी अतिथियों ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना की सराहना की।
वहीं विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार एवं प्राचार्य सुबोध कुमार ने कैप, बैच, पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रमोद कुमार ने खेलकुद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमें टीम वर्क, नेतृत्व, जबाबदेही, धैर्य और आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल सीखाने में मदद करता है।
साथ ही जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करता है। साथ ही मुख्य अतिथि ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा के खेल बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन में आपको बेहतर करने और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है। अंत में मुख्य अतिथि डा० अजय कुमार द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
Be First to Comment