Press "Enter" to skip to content

राशि’फल 30 अक्टूबर: वृषभ रा’शि वालों को मि’ल सक’ता है शुभ समाचार, कुंभ रा’शि के जातक न लें पै’सों का कोई रिस्क, जानें अन्य राशि’यों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं। कन्‍या राशि में शुक्र चल रहे हैं। तुला राशि में सूर्य और बुध विराजमान हैं। वृश्चिक राशि में केतु विराजमान हैं। धनु में गुरु विराजमान हैं।, मकर में शनि और मीन राशि में मंगल और चंद्रमा चल रहे हैं। चंद्रमा मीन में 30 की शाम तक रहेंगे। इसके बाद मेष राशि में गोचर में आ जाएंगे। मंगल और बुध अभी भी वक्री हैं। शुक्र और सूर्य नीच के चलते रहे हैं। शनि और गुरु स्‍वग्रही हैं।

 

राशिफल-

 

मेष-आज के दिन थोड़ी सावधानी बरतें। इसके बाद थोड़ी बेहतर स्थिति आपकी हो जाएगी। आज अभी स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम ठीक नहीं चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। शनिदेव की अराधना करें। लाल वस्‍तु को सदैव अपने पास रखें।

 

वृषभ-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती दिख रही है। शुभ समाचार की प्राप्ति हो रही है। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी ठीक चल रहा है। निरंतरता में बने रहेंगे। मां काली की अराधना करें।

 

मिथुन-राजनीतिक लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलने के संकेत हैं। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

 

कर्क-स्थिति थोड़ी-थोड़ी सुधार की ओर जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है लेकिन बदलाव हो रहा है। यह निरंतर आगे लेकर जाएगा। थोड़ा धैर्य के साथ चलें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

 

सिंह-स्थिति मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य नहीं ठीक दिख रहा है। बचकर पार करें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी, विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें। तांबे की कोई भी चीज अपने पास रखें।

 

कन्‍या-रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं।व्‍यावसायिक लाभ मिल रहा है। नौकरी-चाकरी में स्थिरता आ रही है। किसी नई जगह पर आपको नियुक्ति मिल सकती है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी प्रेम की भी स्थिति आपकी अच्‍छी चल रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

 

तुला-स्थिति ठीक कही जाएगी। बस छोटी-छोटी बातों को लेकर पैनिक न करें। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा लेकिन ज्‍यादा सोचकर परेशान न हों। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा,व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन भाव’नाओं में बहकर प्रेम में तू-तू,मैं-मैं कर सकते हैं। बस आ’ज के दिन इस पर ध्‍यान दें। व्‍या’पारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पी’ली वस्‍तु पास रखें।

 

धनु-भूमि,भ’वन,वाहन की खरीदारी पर वि’चार कर सकते हैं। गृह’कलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टि’कोण से आप धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर जा रहे हैं। बज’रंग बाण का पाठ करें।

मकर-परा’क्रमी बने रहेंगे। व्‍याव’सायिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापा’रिक दृष्टि’कोण से मध्‍यम से बे’हतर की ओर बढ़ेंगे ले’किन पहले से बेह’तर होने लगा है। मां का’ली की अरा’धना करते रहें।

 

कुंभ-कुटुम्‍बी’जनों से नहीं उल’झना है। अपनों से तू-तू, मैं-मैं से बचें। वा’णी पर वि’राम देकर सोच-समझ’कर चीजों को बोलें। स्‍वा’स्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टि’कोण से सही चलेंगे। कोई आ’र्थिक रिस्‍क न लीजि’एगा। पी’ली वस्‍तु का दान रखें।

 

मीन-नायक-नायि’का की भांति चम’कते हुए दिख रहे हैं।स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थि’ति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापा’रिक दृष्टिकोण से भी आ’प धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे हैं। बजरं’ग बली की अराधना करते रहें।

Share This Article
More from ReligionMore posts in Religion »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *