मुजफ्फरपुर के रामेश्वर कॉलेज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के विचारों और उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने नेताजी के जीवन, उनके संघर्ष और उनकी विचारधारा की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने किया। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और उनके विचारों की अनदेखी करना हमारी ऐतिहासिक चेतना के साथ अन्याय होगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ. बिमल विश्वास ने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन और समाज की वास्तविकता को समझें, अपनी क्षमता को सही दिशा में विकसित करें और मौजूदा व्यवस्था को चुनौतीपूर्ण दृष्टिकोण से देखने की आदत डालें।मुख्य वक्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक शशिभूषण चौधरी ने आजादी आंदोलन पर विस्तार से चर्चा करते हुए नेताजी को ग़ैर-समझौतावादी धारा का प्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा कि नेताजी के नेतृत्व में यदि आज़ादी हासिल होती, तो देश में एक शोषणविहीन समाजवादी समाज की स्थापना होती। लेकिन समझौतावादी नेतृत्व के ज़रिए मिली आज़ादी ने देश को पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया, जिससे आम जनता की दुर्दशा जारी रही। वर्तमान समय में नेताजी के संघर्ष और आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके सपनों के वैज्ञानिक समाजवाद की स्थापना के लिए आगे बढ़ना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि नेताजी बचपन से ही गरीबों और शोषितों के प्रति संवेदनशील थे। उनका पूरा जीवन अन्याय, अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक रहा। आज आवश्यकता है कि छात्र-युवा उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में व्याप्त अन्याय और शोषण के खिलाफ संगठित हों। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईडीएसओ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने की। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता परिणाम
- सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
ग्रुप – A (UG & PG)
प्रथम स्थान : हरे कृष्ण यादव
द्वितीय स्थान : अंकित कुमार
तृतीय स्थान : रानी कुमारी
ग्रुप – B (नवम से बारहवीं)
प्रथम स्थान : प्रियांशु कुमार
द्वितीय स्थान : आकाश कुमार
- निबंध लेखन प्रतियोगिता
ग्रुप – A
प्रथम स्थान : सुमन कुमार
द्वितीय स्थान : प्रियांशु कुमार
तृतीय स्थान : संजना कुमारी
ग्रुप – B
प्रथम स्थान : अंश कुमार
द्वितीय स्थान : कृष्णा जगनानी
संयुक्त तृतीय स्थान : विवेक कुमार एवं आदित्य कुमार
- भाषण प्रतियोगिता
ग्रुप – A
प्रथम स्थान : मुस्कान प्रीतम, संजना कुमारी
द्वितीय स्थान : सुमन कुमार
ग्रुप – B
प्रथम स्थान : मो. जीशान आलम
- गीत (एकल) प्रतियोगिता
प्रथम स्थान : प्रकाश कुमार
द्वितीय स्थान : आदित्य राज चौधरी
तृतीय स्थान : उत्कर्ष राज
कार्यक्रम में प्रो. सोनी कुमारी एवं अंशु कुमार ने अपने क्रांतिकारी गीतों और कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रमोद नारायण मिश्रा, डी.एन. हाई स्कूल के शिक्षक पंकज कुमार, अंशु कुमार, श्याम भरोस कुमार, रोहित कुमार, विवेक कुमार शर्मा, रूपा कुमारी, तरन्नुम खातून, कोमल कुमारी, मोहम्मद अली अख्तर, चंदन कुमार, विनीत कुमार सिंह, राहुल कुमार सहित कई अन्य विद्वान, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
Be First to Comment