मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टावर पर स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों का नाम अंकित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कमेटी का गठन किया जाएगा। इसको लेकर नगर आयुक्त सह एमएससीएल के एमडी विक्रम विरकर ने शुक्रवार को एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखा है। इसके साथ नवयुवक समिति ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराई गई स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम की सूची भी भेजी गई है।
नगर आयुक्त के मुताबिक टावर पर स्वतंत्रता सेनानी/शहीदों का नाम अंकित करने के लिए डीएम से कमेटी गठन का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही ट्रस्ट की ओर से दी गई सूची के आलोक में एसडीओ पूर्वी से जल्द कमेटी का गठन करके संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
दरअसल, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत टावर के सौंदर्यीकरण का काम हुआ है। इसके बाद नए सिरे से वहां स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के नाम अंकित किए जाने हैं। ट्रस्ट की सूची में अमर शहीद जुब्बा सहनी, बैकुंठ शुक्ल समेत सौ नाम हैं। 23 नवंबर 1951 को टावर का उद्घाटन हुआ था।
Be First to Comment