Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में वर्चस्व को लेकर हॉस्टल गेट पर फाय’रिंग

बीआरए बिहार विवि का इलाका गुरुवार सुबह करीब छह बजे गोलि’यों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। विवि में वर्चस्व को लेकर 10 राउंड से अधिक फा’यरिंग की गई। ठक्कर बापा हॉस्टल गेट पर गो’लियां बरसाई गईं। घट’नास्थल से चंद कदम की दूरी पर विवि थाना है। फिर भी फा’यरिंग की आवाज पर थाने से कोई पुलिसकर्मी नहीं निकला। फा’यरिंग करके बाइक सवार बद’माशों के भागने के एक घंटे बाद बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस के साथ एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी मौके पर पहुंची। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिं’ग करने वालों की तलाश में पीजी ब्वॉयज हॉस्टलों में छापेमारी की। हॉस्टलो में हॉकी, डंडा और रॉड मिले। हॉस्टल में छात्रों में भिड़ंत की पूरी तैयारी दिखी। सरस्वती पूजा का जबरन चंदा वसू’ली को लेकर छात्रों में टसल चल रहा है। तीन दिन पहले दो हॉस्टलों के छात्रों में भिड़ंत के बाद जमकर मा’रपीट और रो’ड़ेबाजी हुई थी। इस घट’ना की एफआईआर के बाद भी पुलिस ने सख्त रूख नहीं अपनाया गया। वहीं, विवि प्रशासन ने बुधवार को दोनों गुट के छात्रों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन रात में पुनः मामला बिगड़ गया। एक गुट के छात्रों ने मा’रपीट की एफआईआर को वापस लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद हॉस्टल के गेट पर ताबड़तोड़ फाय’रिंग कर दह’शत कायम किया गया।

ठक्कर बापा हॉस्टल के छात्र शिवम कुमार व अन्य ने बताया कि सुबह तीन बाइक से आधा दर्जन से अधिक बद’माश आए। हॉस्टल के मुख्य और पीछे के गेट पर दोनों ओर से फा’यरिंग की गई। दस राउंड के करीब फाय’रिंग हुई। गाली-गलौज करते हुए हॉस्टल के छात्रों को ह’त्या की धम’की दी गई। बताया कि 27 जनवरी को पीजी हॉस्टल के छात्रों ने ठक्कर बापा के छात्र से जबरदस्ती 500 रुपये चंदा मांगा। उसने 100 रुपये दिया तो नहीं लिया और मा’रपीट की। जब उस छात्र का भाई पूछने गया तो उसके साथ भी मा’रपीट की गई। मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब हॉस्टल पर फाय’रिंग की गई।

मामले में डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि तीन राउंड फा’यरिंग हुई है। तीन खो’खा और तीन पिले’ट जब्त किए गए हैं। हॉस्टल के गेट पर गो’ली लगने के निशान है। सीसीटीवी में फाय’रिंग करने वाले दिखे हैं। उनका चेहरा ढाका हुआ था। उनको चिह्नित कर पकड़ने के लिए कार्रवाई चल रही है। ठक्कर बापा हॉस्टल के छात्रों को संयम बरतने को कहा गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *