मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंच द्वारा बहलखाना स्लम बस्ती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंच के संस्थापक संजय रजक ने बस्ती के रधिया मल्लिक द्वारा झंडा तोलन किया।
इस दौरन बच्चों में उत्साह देखने को मिला। मौके पर बिट्टू, सोना, सिमर, रोली, दामिनी, साहिल, शिवा,मीरा, कुंदन,समीर अन्य बस्ती के बच्चे उपस्थित रहे।
Be First to Comment