मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड स्थित कमिश्नरी गेट से सटे खादी दुकान समेत चार दुकानों में रात के वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने मंगलवार की रात दुकानों की छत और करकट काटकर प्रत्येक दुकान से 15 हजार रुपए से अधिक की चोरी की।
घटना की जानकारी दुकानदारों को बुधवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान हुई। जिसके बाद सभी दुकानदारों ने घटना की सूचना नगर थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल आसपास और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
Be First to Comment