मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में राणी सती मंदिर के पास सड़क दुरुस्त की जाएगी। इसको लेकर नगर आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग से तीन-चार दिनों में रिपोर्ट मांगी है। सीवरेज पाइपलाइन के काम को लेकर सड़क काटने के दौरान 40 साल पुराना भूमिगत ह्यूमपाइप क्षतिग्रस्त होने के बाद उत्पन्न समस्या जानने शनिवार की देर रात नगर आयुक्त विक्रम विरकर कार्यस्थल पर पहुंचे।
वार्ड पार्षद अमित रंजन व अन्य ने कहा कि समाधान नहीं होने पर सड़क पर खतरा हो सकता है। इसके बाद नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों को रिपोर्ट के साथ ही एस्टीमेट देने को कहा। दरअसल, संबंधित सड़क के निर्माण की जिम्मेवारी पथ निर्माण विभाग की है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी की ओर से पूर्व में ही विभाग को राशि का भुगतान किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी से सीनियर मैनेजर प्रेम कुमार, सुभाष प्रसाद व अन्य के अलावा निगम के इंजीनियर भी थे।
क्षतिग्रस्त ह्यूमपाइप की मरम्मत के बाद गड्ढ़े में भरी गई मिट्टी
चार दिनों की मशक्कत और नगर आयुक्त के निरीक्षण के बाद आखिरकार क्षतिग्रस्त ह्यूम पाइप को ठीक किया गया। फिर गड्ढ़े में मिट्टीभराई के बाद राणी सती मंदिर के पास सड़क की स्थिति ठीक हुई। रविवार सुबह से सिकंदरपुर चौक से राणी सती मंदिर के बीच सड़क पर ट्रैफिक की स्थिति सामान्य हो गई। हनुमान मंदिर चौराहा से काली मंदिर, सीढ़ी घाट जाने वाले रास्ते में भी आवागमन सामान्य हो गया। मौके पर मिट्टी भराई वाले छोटे हिस्से में ही बैरिकेडिंग का घेरा है। इससे पूर्व सीवरेज लाइन के निर्माण कार्य को लेकर एजेंसी के अनुरोध पर नगर आयुक्त ने 9 से 16 जनवरी तक संबंधित इलाके में ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया था।
Be First to Comment