कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोपालगंज में स्कूलों की बंदी अगले दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने स्कूलों में एक से आठवीं तक के कक्षा को अब 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। प्री स्कूल और आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगे। वहीं वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 के बीच संचालित की जाएगी।
वही बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा। बता दें कि इससे पूर्व 7 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने दिए गए आदेश में बताया है कि जिले में अत्यधिक ठंड की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
ऐसे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों 11 जनवरी तक बंद रहेगी। वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 के बीच संचालित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
Be First to Comment