पुलिस महकमें से जुड़ी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। नये साल में 6 IPS अफसरों को इधर से उधर किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। दरअसल 28 दिसंबर 2024 को आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। विभागीय अधिसूचना संख्या-16048 को आंशिक रूप से संशोधित करते हुए अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है।
6 आईपीएस अधिकारियों की नई लिस्ट जारी की गयी है जिसमें कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो वही कुछ का तबादला किया गया है। 2019 बैच के आईपीएस चंद्र प्रकाश को जमुई का एसपी बनाया गया था अब उनका ट्रांसफर बोधगया किया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 17 के समादेष्टा उन्हें बनाया गया है।
Be First to Comment