बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बिहार में पहली बार बहुत बड़े स्तर पर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन 9 जनवरी से 12 जनवरी तक ओरिएंट क्लब ,मुजफ्फरपुर में किया जा रहा हैं। जहां आयोजन के पहले दिन चार मैच हुआ। जिसमें चकिया ,भागलपुर और बेतिया शाखा की टीमों ने अलग-अलग टीमों के साथ खेलते हुए इस मैच को जीता।
वहीं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया एवं मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी दिया गया। यह कार्यक्रम मुजफ्फरपुर संस्कृत शाखा के आतिथ्य में किया जा रहा है।
मौके पर मुख्य अतिथि गण के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय उपाध्यक्ष अमित खेमका, प्रांतीय सहायक मंत्री अनिल गोयनका, प्रांतीय महामंत्री आकाश कंदोई, मंडलीय उपाध्यक्ष रवीन मुरारका, प्रांतीय अधिकारी शुभम चंद्गोठिया, श्याम डालमिया, मेयर निर्मला साहू, उपमेयर मोनालिसा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम भीमसरिया, मुक्तिधाम के अध्यक्ष रमेश केजरीवाल, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन से श्याम भरतिया, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष दीपक पोद्दार, सजन गिन्दोरिया, भरत तुलस्यान,संजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, वार्ड पार्षद के पी पप्पू, सुरभि शिखा, राजेश कुमार पंकु, उमाशंकर पासवान, संस्कृति शाखा की पूर्व अध्यक्ष रितु खेतान, सौरभी नाथानी, अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, सचिव राखी खेतान, प्रांतीय पर्यावरण सह संयोजिका मेघा शिस्का, कार्यक्रम संयोजिका सलोनी टेक्रीवाल, पूजा केजरीवाल, बिंदु माखरिया, प्रीति टेक्रीवाल, प्रीति सिंघानिया, रश्मि डोकानियाँ, पूजा खेतान, मनीषा तुल्स्यान, पूनम गट्टानि, निधि तुल्स्यान आदि मौजूद रही।
Be First to Comment