Press "Enter" to skip to content

भारत में HMPV वायरस के दस्तक के बाद बिहार में अलर्ट, तैयारी रखने के निर्देश जारी

चीन में तेजी से फैल रहा एचएमपीवी वायरस अब भारत में भी पैर पसारने लगा है। जानकारी के मुताबिक, देशभर में अबतक 6 केस सामने आ चुके हैं। गुजरात के अहमदाबाद में एक, बेंगलुरु में दो, चेन्नई में दो और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक केस की पुष्टि हुई है। बिहार में चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य सरकार ने कोविड-19 की तरह ही इस वायरस से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार ने एचएमपीवी के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इन्फ्लुएंजा और सीवियर एक्यूट रिसपेरेट्री न्यूमोनिया (SARI) के मामलों पर नजर रखने को कहा गया है।

इसके साथ ही कोविड-19 के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं, किट और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। संक्रमित मरीजों के नमूनों की जांच के लिए राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को भेजने के साथ ही सभी अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर को सक्रिय रहने को कहा गया है।IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

एचएमपीवी से बचाव के लिए कोविड-19 के समान ही सावधानियां बरतनी चाहिए। बार-बार हाथ धोना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना, खांसते या छींकते समय मुंह ढकना, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी है। एचएमपीवी के लिए अभी तक कोई विशेष दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसलिए, इस वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। यदि आपको एचएमपीवी के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

बता दें कि एचएमपीवी एक श्वसन तंत्र से जुड़ा वायरस है। यह खांसी और छींक से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ, और गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस या न्यूमोनिया शामिल हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *