Press "Enter" to skip to content

प्रगति यात्रा पर नीतीश आज वैशाली में, 125 योजनाओं की देंगे सौगात

सीएम नीतीश कुमार की वैशाली जिले में आज प्रगति यात्रा है। सोमवार को नगवां गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहां हैलीपैड के बगल में जलजीवन हरियाली के तहत बने तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कुल मिलाकर 125 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और जिसे में चल रही विकास याजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और लोगों से मिलकर फीडबैक लेंगे।सीएम वहीं से मनरेगा भवन का लोकार्पण, डब्लूपीयू भवन का लोकार्पण, विवो बिल्डिंग और पीएसस का शिलान्यास एवं जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। उसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से चलकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगवां पहुंचेगा। वहीं पर सीएम जीविका एवं 12 अन्य विभागों के लगे स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। यहां से वे गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के आवास के पास पहुंचेंगे।वहां जलकुंभी प्रोसेसिंग के लिए बने स्टॉल का निरीक्षण करेंगे साथ ही वहां पर बने मछली पालन के लिए कई प्रजातियों के मछली का जीरा पोखर में अपने हाथों से डालेंगे। मौसम खराब रहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में सड़क मार्ग से ही पटना से सीधे नगवां गांव पहुंच सकते हैं। इसके लिए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था को देखते हुए बीबीपुर से नगवां जाने वाली मुख्य सड़क को रविवार को पूरी तरह बैरिकेडिंग करवाना शुरू कर दिया। नगवां में रविवार को पहुंचे डीएम और एसपी ने सभी मार्गों का निरीक्षण किया तथा सीएम की यात्रा को लेकर वैकल्पिक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने बीबीपुर-नगवां मुख्यमार्ग का जायजा लिया। 36 स्थानों पर एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी एवं 4 पुलिस के जवान तथा चौकीदारों की तैनाती की गई है।IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)सीएम की प्रगति यात्रा पर नगवां गांव में सोमवार को आगमन को लेकर विधि व्यवस्था के मध्यनजर नगवां से लेकर मौना चौक तक चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। वहीं 14 जगहों पर ड्रॉप गेट का निर्माण किया गया है। प्रसासन की ओर से सुरक्षा के मध्य नजर 12 जगहों पर एक-एक सशस्त्रत्त् बल की तैनाती घर के छतों पर की गई है।मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का सुबह 07 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक फकुली चौक से लालगंज के तरफ जाने वाले मार्ग में परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 11:30 बजे पूर्वाह्न से कार्यक्रम समाप्ति तक मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन फकुली मोड़ से लालगंज, महाराणा प्रताप चौक, घटारो, हथसारगंज, अंजानपीर चौक होते हुए तथा इमादपुर चौक से महुआ रोड, मंगरू चौक, होते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। समस्तीपुर से जन्दाहा रोड एवं महुआ रोड की तरफ आने वाली भारी वाहनों/मालवाहक ट्रकों का सुबह 08 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *