जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पिछले तीन दिनों से बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज शनिवार (4 जनवरी) को तीसरी दिन भी वह गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के अंदर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। ऐसे में इस मामले में अब पटना के डीएम ने पीके को कड़ी चेतावनी दी है। पटना के डीएम ने कहा कि, प्रशांत किशोर जहां धरना दे रहे हैं वह इलाका प्रतिबंधित है। वह पिछले तीन दिनों से प्रतिबंधित क्षेत्र में अनशन कर रहे हैं। हमने पहले ही उनको इस बारे में जानकारी दे दी है कि यहां धरना करने का अधिकार नहीं है। इसलिए वह इस जगह को खाली कर दें, लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं किया है। आज राजधानी के 22 सेंटर पर बीपीएससी की रद्द की गई परीक्षा आयोगित करवाई जा रही है। इस परीक्षा के बाद हम यह तय करेंगे कि उनके साथ क्या करना है और कैसे करना है ?
इसके अलावा पीके के तरफ से दिए गए दलील की हमें अधिकारी है धरना पर बैठने का सार्वजनिक जगह पर पलटवार करते हुए कहा कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार धरना के लिए गर्दनीबाग में स्थल निर्धारित है। 4 जनवरी की परीक्षा को लेकर प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी आज की परीक्षा को संम्पन करवाना है।इसके आगे डीएम ने कहा कि सार्वजनिक पलेश तो हर जगह है। लेकिन विधि व्यवस्था बनाके रखना होता है। इसका यह मतलब नहीं होता की आप जहां चाहें वहां धरना करना शुरू कर दें यह कहीं से भी उचित नहीं है। उनका यह तर्क बिल्कुल भी सही नहीं है कि पब्लिक प्लेस पर बैठकर धरना दिया जा सकता है। व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी जिम्मेदार नागरिकों का होता है। इसलिए उन्हें खुद से यह जगह खाली कर देनी चाहिए।
Be First to Comment