मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो गया। दूसरे चरण की यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जिले के लोगों को योजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही साथ सीएम योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।दरअसल, प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में सीएम नीतीश कुमार गोपालगंज के सिधवलिया पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। सिधवलिया में सीएम ने करीब करीब 7200 लाख की 61 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। सीएम ने 6733.67 लाख की लागत से 11 योजनाओं शिलान्यास किया है।
विभिन्न विभागों के द्वारा बनाए गए स्टॉल का सीएम निरीक्षण कर रहे हैं। सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत के पकड़ी टोला में भी 13 योजनाओं का उद्घाटन भी सीएम ने किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री मीरगंज में योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात हैं।
Be First to Comment