पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था और बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं के खिलाफ गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनके साथ बीपीएससी के दर्जनों अभ्यर्थी और जन सुराज के नेता भी अनशन पर बैठे हैं। प्रशांत किशोर ने साफ कहा है कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
प्रशांत किशोर ने सरकार के सामने 5 प्रमुख मांगे रखी हैं, जिनमें 70वीं BPSC परीक्षा की पुनर्परीक्षा, बेरोजगारी भत्ते की शुरुआत, पेपर लीक मामलों की जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई शामिल हैं। धरनास्थल पर छात्रों और नेताओं ने गीत गाकर सरकार के प्रति विरोध जताया। प्रशांत किशोर ने सरकार पर अहंकार का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों से मिलने तक की जहमत नहीं उठाई गई है।
Be First to Comment