Press "Enter" to skip to content

बिहार पुलिस का ‘मिशन 2025’ के साथ आए इन्फ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक

बिहार पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए राज्यवासियों को जागरूक करती ही रहती है, साथ ही समय-समय पर समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी इसमें सहयोग की अपील करती है। इस नववर्ष पर बिहार पुलिस की तरफ से आमलोगों से संकल्प लेने की अपील की गई है, ताकि 2025 सबके लिए सुखद हो। इसी कड़ी में नववर्ष के पहले दिन शहर के प्रसिद्ध इंफ्लुएंसर व मॉडल ने बिहार पुलिस का हर मौके पर सहयोग की अपील की है।

समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ बिहार पुलिस के इस मिशन में हरसंभव सहयोग का वादा करते हुए पटना के कई युवाओं ने लोगों से गुजारिश की है कि अगर सबलोग इस तरह का प्रण लें तो समाज की बुराई को खत्म करने में बिहार पुलिस हर हाल में सफल होगी। बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर के जरिए चौबीसों घंटे सबके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाती है, साथ ही अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह से समाज या लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो।

इन पांच संकल्पों के साथ खुद को बनाएं बेमिसाल 

  • यातायात नियमों का पालन करें एवं खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें।
  • नशे को कहेंगे गुड बाय, परिवार के साथ करेंगे इन्जॉय।
  • अफवाह नहीं फैलाएंगे, स‌द्भाव के साथ खुशियां मनाएंगे।
  • विधि व्यवस्था का करेंगे सम्मान अपराधमुक्त बिहार का करेंगे निर्माण।
  • व्यवहार में लाएंगे सुधार, महिलाओं का करेंगे सम्मान।

IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *