दिसंबर की सर्द रातों में बिहार का पॉलिटिकल टेंपरेचर काफी हाई नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से मौन अवस्था में चले गए हैं. उनकी चुप्पी सियासी भूचाल लेकर आती रही है. इसलिए एक बार फिर से सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, नीतीश कुमार ने क्लियर कर दिया कि वह दो बार गलती कर चुके हैं. अब नहीं करेंगे, लेकिन नीतीश कुमार ऐसी बातें पहले भी कहते रहे हैं. इस सबके बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. सीतामढ़ी पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने साफ कहा कि मुख्यमत्री नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के सभी दरवाजे पूरी तरीके से बंद हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सरकार चलना अपने पैर पर कुल्हारी मारने जैसा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के सिर्फ चेहरे पर सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री टायर्ड हो चुके है और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनता की सरकार नहीं है. CM किसी भी मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. मौन धारण किए हुए हैं. विरोधी दल के सवालों का जवाब भी नहीं दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आखिर यह डबल इंजन की कैसी सरकार है, ना तो विशेष पैकेज दिला सकते हैं और ना ही छात्रों के दुख में साथ खड़े हो सकते हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘कहां हैं बीजेपी के मंत्री? दो-दो उप मुख्यमंत्री, कहां गए सब? यही लोग पहले मुख्यमंत्री को कहते थे कि इनका दिमागी संतुलन खराब हो गया है और आज यही लोग साथ में हैं.’

“मुख्यमंत्री टायर्ड है, और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं”: तेजस्वी यादव
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment