मुजफ्फरपुर : बीआरएबीयू के तत्वावधान में होने वाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर हैं। टूर्नामेंट के औपचारिक उद्घाटन से पहले सभी प्रतिभागी टीमों के प्रबंधकों और प्रशिक्षकों के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में टूर्नामेंट के कार्यक्रम, नियम और अन्य आवश्यक जानकारियां साझा की गई।
इससे पहले, बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने टूर्नामेंट के आयोजन स्थल एलएन मिश्रा कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया और सभी तैयारियों से काफी संतुष्ट नजर आए। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा, यह टूर्नामेंट न केवल महिलाओं में खेल भावना को बढ़ावा देगा बल्कि विश्वविद्यालय में खेलों के प्रति जागरूकता को भी बढ़ाएगा।
प्रो. राय ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा से खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और यह टूर्नामेंट इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। बैठक में विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल के मेंटर, पूर्व आईएएस डॉ. संजय सिन्हा ने प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों और प्रशिक्षकों को मुजफ्फरपुर, बिहार विश्वविद्यालय और एलएन मिश्रा कॉलेज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया।
वहीं डॉ. सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों से इस ऐतिहासिक स्थल पर आयोजित हो रहे टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए एक गौरव का क्षण है। धन्यवाद ज्ञापन स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ कांतेश कुमार ने किया। मौके पर प्रो कल्याण कुमार झा, डॉ शर्तेंदु शेखर, डॉ नवीन कुमार, अभिजीत यादव, डॉ शंकर सिंह झा, महेंद्र प्रसाद, रविशंकर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Be First to Comment