चार दिवसीय एसबीआई मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन 2 का भव्य समारोह के साथ समापन हो गया। इस महोत्सव सरकारी स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये प्राइवेट स्कूल के खिलाड़ियों पछाड़ दिया।
मुज़फ़्फ़रपुर के एल०एस० ग्राउंड में आयोजित इस इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय आरोपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण, 14 रजत और 6 कांस्य पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। दूसरी ओर, मध्य विद्यालय सकरी सरैया ने 12 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदकों के साथ रनर-अप का स्थान हासिल किया।
इस आयोजन में कुल 85 स्कूलों के 3989 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा, जुनून और खेल कौशल का परिचय दिया। समापन समारोह में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में डॉ. (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, बिहार यूनिवर्सिटी केअभय प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार, एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान डॉ. कुमार सर्तेंदु शेखर, उप कुलसचिव प्रथम बिहार यूनिवर्सिटी, धीरेंद्र कुमार सिंह, निदेशक, जीडी मदर स्कूल पंकज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, एलआईसी सुजीत कुमार, अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन राम प्रमोद राम और समाजसेवी अनिल कुमार उपस्थित रहें।
इस खेल महोत्सव ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया, बल्कि यह सिखाया कि सफलता केवल जीतने में नहीं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क में है। यह आयोजन खिलाड़ियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जिससे वे अपने शारीरिक और मानसिक विकास की ओर कदम बढ़ा सकें।
इन खेलों का उद्देश्य महत्व और उसके सकारात्मक प्रभावों को समाज तक पहुंचाने का सफल प्रयास रहा।
Be First to Comment