स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के तत्वधान में चार दिवसीय एसबीआई मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) के तीसरे दिन की समाप्ति अत्यंत संघर्षपूर्ण एवं निकटवर्ती परिणामों के साथ संपन्न हुई। विद्यालयों में आपसी प्रतिस्पर्धा व एक दूसरे से आगे निकलने की ललक दिखी। खिलाड़ियों का भी उत्साह चरम पर दिखा।
फुटबॉल मैच क्वार्टर फाइनल परिणाम:
- क्यूएफ 1: सिल्वर साइन ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की।
- क्यूएफ 2: जवाहर नवोदय ने 1-0 से कड़ी जीत हासिल की।
- क्यूएफ 3: बिरला ओपन माइंड ने 1-0 से जीत दर्ज की।
- क्यूएफ 4: डीएवी कांटी ने 3-1 से प्रभावी जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल परिणाम:
- एसएफ 1: सिल्वर साइन ने 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
- एसएफ 2: बिरला ओपन माइंड ने पेनल्टी में 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
Be First to Comment