स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के तत्वधान में चार दिवसीय एसबीआई मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) के तीसरे दिन की समाप्ति अत्यंत संघर्षपूर्ण एवं निकटवर्ती परिणामों के साथ संपन्न हुई। विद्यालयों में आपसी प्रतिस्पर्धा व एक दूसरे से आगे निकलने की ललक दिखी। खिलाड़ियों का भी उत्साह चरम पर दिखा।
वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में अंडर-16 में लीग मैच के आधार पर प्रथम स्थान जी०डी०मदर स्कूल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्रभात तारा स्कूल एवं तृतीय स्थान उच्च विद्यालय रतमनिया ने प्राप्त किया। लीग के आखिरी मुकाबले में जीडी मदर स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2-1 (25-22,22-25,15) से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
वहीं बालक वर्ग अंडर-14 के पहले सेमीफाइनल मैच में जीडी मदर स्कूल ने प्रिस्टाइन स्कूल को 2-0 (25-18,25-22) से, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल ने मध्य विद्यालय मोतहा को 2-0 (25-17, 25-12) से हराकर फाइनल में जगह बनाया।
बालक वर्ग अंडर-16 का पहले सेमीफाइनल मैच में डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने जवाहर नवोदय विद्यालय को 2-1(25-15,19-25,13-15) से, जीडी मदर स्कूल ने उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर को 2-1 (19-25,25-15,15-11) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
Be First to Comment