मुजफ्फरपुर : स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के तत्वावधान में एसबीआई मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन-2 का 19 से 22 दिसंबर तक एलएस कॉलेज खेल मैदान में आयोजन किया जा रहा हैं। जिसकी आज 19 दिसंबर को शुरुआत की गई।
जहां आज मुख्य अतिथि महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, (बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ) रवीन्द्रण शंकरण, विशिष्ट अतिथि लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी रॉय, फॉर्मर ईडी. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स पटियाला, कंसलटेंट (बिहार स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स ऑथोरिटी) डॉक्टर सुधांसु शेखर रॉय, नगर आयुक्त विक्रम वीरकर ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी का अनावरण किया।
वहीं उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से खेल ध्वज को फहराया। जिसके बाद सभी आगत अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इसी के साथ खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जहां आठ खेल एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो -खो, टेबल टेनिस व टग ऑफ वॉर की स्पर्धाएं हुई।
लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी रॉय ने बताया कि प्रतियोगिता में 78 स्पर्धा का आयोजन और 234 पदक दांव पर लगेंगे। इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 3200 बच्चों ने भाग लिया हैं। बता दें कि वाईस चांसलर प्रोफ़ेसर दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में एसबीआई मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन-2 का आयोजन किया गया हैं।
Be First to Comment