Press "Enter" to skip to content

वंदे भारत रद्द, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट बदला… जानिए

बिहार के अररिया जिले में ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) द्वारा अलीपुरद्वार डिवीजन के जोराई रेलवे स्टेशन पर रेल नाकाबंदी के कारण बुधवार को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। सुबह करीब 6:45 बजे प्रदर्शनकारियों ने जोराई स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और सुबह 8 बजे तक 5000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर जमा होकर सभी लाइनों को जाम कर दिया। एन.एफ. रेलवे ने राज्य अधिकारियों के साथ समन्वय में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के 500 से अधिक जवानों की तैनाती सुनिश्चित की है।

बता दें कि यह एसोसिएशन पिछले कई सालों से ग्रेटर कूच बिहार नाम से एक अलग राज्य बनाने की मांग करता रहा है। इसी मांग को लेकर एसोसिएशन ने रेल रोक कर प्रदर्शन किया है। रेल नाकाबंदी के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई ट्रेनों को फकीराग्राम -गोलकगंज-न्यू कूचबिहार के वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन से प्रभावित यात्रियों की सुविधा के लिए एन.एफ. रेलवे अधिकारियों द्वारा पर्याप्त संख्या में बसों और टाटा सूमो वाहनों की व्यवस्था की गई है।

अप लाइन की ट्रेनें एनसीबी – जीकेजे ​​- एफकेएम के माध्यम से परिवर्तित की गई हैं। इनमें 15657 अप ब्रह्मपुत्र मेल और 15959 अप कामरूप एक्सप्रेस शामिल हैं।

यह ट्रेनें एफकेएम-जीकेजे ​​- एनसीबी के माध्यम से परिवर्तित

  • 20503 डाउन राजधानी एक्सप्रेस, 22449 डाउन गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22411 डाउन नाहरलागुन-आनंद विहार अरुणाचल एक्सप्रेस,
  • 22503 डाउन विवेक एक्सप्रेस,13247 डाउन कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस 12423 डा.राजधानी एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द

  • ट्रेन नं. 22227/22228 न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर को यात्रा शुरू करेगी। ट्रेन संख्या 15704/15703 बोंगाईगांव-न्यू जलपाईगुड़ी- बोंगाईगांव एक्सप्रेस11 दिसंबर को यात्रा शुरू करेगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *