वैशाली : हसनपुर के विधायक और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कहा कि “मैंने महुआ में सड़क और अस्पताल बनवाया। महुआ का विकास करवाया। यहां से हम फिर चुनाव लड़ेंगे। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा।”
बता दें, कि वो पहले भी महुआ सीट से चुनाव जीत चुके हैं। तेजप्रताप यादव ने इस बात का ऐलान हाजीपुर में किया। वो हाजीपुर में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। बिहार के बिगड़ी स्वास्थ व्यवस्था को लेकर पूर्व स्वास्थ मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को सरकारी अस्पताल की जगह प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करवाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं को अपमान करते रहते हैं वो कैसे महिला संवाद यात्रा निकाल सकते हैं। तेज प्रताप ने दावा किया है कि जिस तरीके से झारखंड चुनाव के नतीजे देखने को मिले हैं वैसा ही स्थिति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में देखने को मिलेगा और महागठबंधन ही बिहार में चुनाव जीतेगा।
दरअसल तेज प्रताप यादव हाजीपुर जौहरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की हालत डमाडोल हो गया है। इसी को लेकर मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जाना नहीं चाह रहे हैं और सभी प्राइवेट अस्पतालों के तरफ रुख कर रहे हैं। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल संचालकों को वेतन सुविधा देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोग सरकारी अस्पताल छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में लोग इलाज करायें।
Be First to Comment