मुजफ्फरपुर में आमगोला स्थित ओरिएंट क्लब के सामने सुख शांति भवन में हिंदी गीत कविता के जाने-माने कवि-गीतकार डॉ संजय पंकज का जन्मदिन प्रणव पर्व के रुप मे मनाया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में बिहार गुरु और मिशन भारती रिसर्च इन्फॉरमेशन सेन्टर द्वारा समारोह का आयोजन किया गया।
जहां कवि-गीतकार डॉ संजय पंकज को फूलों की माला और सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर डॉ संजय पंकज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मिशन भारती के अध्यक्ष अविनाश तिरंगा ने कहा कि डॉ. पंकज सिर्फ साहित्यकार नहीं बल्कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत भी हैं। इसके साथ ही, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि साहित्य समाज को दिशा देता है और संजय पंकज मुजफ्फरपुर में साहित्य संस्कृति का अलख जगाए रहते हैं, जिससे सब प्रेरित होते हैं।
वहीं कवि-गीतकार डॉ. संजय पंकज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों का उनके प्रति प्रेम और स्नेह देखकर वह धन्य और कृतार्थ महसूस कर रहे हैं। साहित्य की यात्रा प्रेम और आत्मीयता की यात्रा होती हैं। सभी के आशीर्वाद से एक ताकत प्राप्त होती हैं। किसी कवि को समाज इतना प्यार करता है तो यह तय मानिए कि उस पर जिम्मेदारियों का बोझ भी आता है। मौके पर डॉ पुष्पा प्रसाद, सहित समाज के हर वर्ग के लोग अपना आशीर्वाद और स्नेह देने के लिए उपस्थित रहे।
Be First to Comment