मुजफ्फरपुर : गनीपुर बेझा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर 5वीं बार अमरनाथ पांडेय ने जीत हासिल की है। जबकि अब तक अध्यक्ष के तौर पर 8वीं जीत है। जिसमें 3 बार पैक्स प्रतिनिधि रहे। गनीपुर बेझा पैक्स में पिछली बार 12 वोट से जीते थे। उन्होंने कहा कि शायद जनता की कुछ नाराजगी रही होगी, स्थानीय का मुद्दा भी रहा होगा। परंतु इस बार गनीपुर बेझा की जनता खुद चुनाव लड़ी और 231 मतों से जीत दिलाई।
इसका मुख्य वजह रहा कि किसानों की उम्मीद पर हम खरे उतरे। सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के रूप में जिला स्तर पर 2003 से निर्वाचित हो रहे हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर पिछले दो टर्म यानी 10 वर्षों से बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक का डायरेक्टर रहे। साथ ही गत दो टर्म से बिस्कोमान के भी डायरेक्टर रह चुके हैं। 1992 से मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन उसके बाद चेयरमैन लगातार बनते रहे।
इधर, को-ऑपरेटिव कैरियर 1992 से भी पहले से पैक्स अध्यक्ष के रूप में सफर शुरू हो चुका था। 62 वर्ष के अमरनाथ पांडेय बताते हैं कि वे 32 वर्षों से लोगों की सेवा में लगे हैं। हर पैक्स में कम दर पर किसानों के खेत जुताई के लिए एक-एक ट्रैक्टर की व्यवस्था कराई। धान अधिप्राप्ति में सरकार से अच्छे मूल्य दिलाए। अनुदानित खाद से बिचौलियों से मुक्ति दिलाई। इसके अलावा पहली बार मैंने ही सरकार द्वारा किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरू कार्रवाई थी, जिसमें किसानों के बीच करीब 70 से 80 करोड़ रुपए बांटे गए थे। हालांकि अब इसकी जगह सरकार अनुदान का व्यवस्था की है।
Be First to Comment