बड़ी खबर: मुजफ्फरपुर जिले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने सुबह-सवेरे छापेमारी की है। विशेष निगरानी इकाई की टीम ने कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को दाखिल ख़ारिज के नाम पर 20 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ गिर’फ्तार किया है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर के मनिहारी के रहने वाले नवीन कुमार चौधरी ने जमीन के दाखिल खारीज के लिए आवेदन दिया था। इस काम को करने के एवज में कुढ़नी प्रखण्ड के अमरख का पंचायत राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार उनसे पैसों की डिमांड कर रहा था। परेशान नवीन चौधरी ने राजस्व कर्मचारी और सीओ के खिलाफ इसकी शिकायत की थी।
विशेष निगरानी इकाई ने जांच में आरोप को सही पाया और पटना से एसवीयू की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची और ट्रैप बिछाकर आरो’पी राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिर’फ्तार कर लिया और उसे अपने साथ पटना ले गई है। इस मामले में विशेष निगरानी इकाई ने सीओ अनिल कुमार संतोषी के खि’लाफ भी केस दर्ज किया है। दोनों को पटना के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Be First to Comment