बांकी’पुर विधान’सभा क्षेत्र से निर्द’लीय चुनाव ल’ड़ने जा रही भा’जपा की बागी नेता सुष’मा साहू का नामां’कन रद्द कर दिया गया है। नामां’कन रद्द होने के बाद सुषमा साहू फूट-फूट’कर रोईं। शनिवार को संवा’ददाता सम्मे’लन कर उन्हों’ने कहा कि वह 14 अक्टूबर को नामां’कन किया था। आज सेक्शन 364 का हवाला देकर नामां’कन रद्द कर दिया गया, जबकि रिट’र्निंग ऑफि’सर के पास नामां’कन स्वीकृत करने का अधि’कार था। सुषमा साहू ने भाज’पा के उम्मी’दवार के साथ सत्ता के खिलाफ जम’कर बरसा।
सुषमा साहू ने कहा कि एक बनिया की बेटी होने की स’जा मिली है। ब’निया को सिर्फ बंधु’आ वोटर माना जाता है। अगर वह बड़े बा’प की बेटी और पति होते तो आज उसका नामां’कन रद्द नहीं होता। वह सत्ता में परि’वर्तन की ब’यार लाने के लिए चु’नाव लड़ने जा रही थी। बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग सत्ता में रह’कर पांच सा’ल तक ज’नता को मुहं नहीं दिखा’ते हैं। सिर्फ तग’ड़ा मैने’जमेंट कर दो’बारा सत्ता में आ जाते हैं। सत्ता से लड़ने की सजा नामां’कन रद्द कर दिया गया है। यही भा’जपा में कार्य’कर्ता का सम्मा’न नहीं होने की बात कही।
उन्होंने क’हा कि मैं कोई अप’राध नहीं कर रही थी, चु’नाव लड़ना सबके अधि’कार क्षेत्र में हो’ता है। रोते हुए कहा कि उसने भा’जपा से इस्तीफा से दे दिया है। वह रुकेगी नहीं। आगे की रणनीति खुद बनाकर लड़ाई लड़ेगी और जी’तेगी।
Be First to Comment