अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए सुर्खियों में रहने वाली बिहार पुलिस का एक कारनामा फिर चर्चा में है। दरअसल गया पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में बाइक चालक को एक लाख रुपये का चालान थमा दिया है। पुलिस के अधिकारी इसे गलती मान रहे हैं लेकिन सुधारने को तैयार नहीं हैं। अब इसके बाद पुरे मामले को लेकर काफी चर्चा है।
बताया जा रहा है कि 18 नवंबर की शाम मितेश कुमार बाइक से अपनी बहन के साथ जा रहा था। बुनियादगंज थाना के समीप एएसआई रोहितरंजन बाइक चेकिंग कर रहे थे। इसी क्रम में बैगर हेलमेट देख बाइक को रोक दिया। फिर उसे छोड़ दिया गया। बाद में उसके मोबाइल पर हेलमेट नहीं पहनने पर एक लाख, एक हजार के चालान का मैसेज आया।
मालूम हो कि, राज्य में इन दिनों यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जोर शोर से कार्रवाई की जा रही है। मगर पुलिस वालों की लापरवाही पर सवाल उठ रहा है। ऐसे में बुनियादगंज पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के लिए एक लाख एक हजार रुपए का चालान काट दिया। इसका मैसेज जब चालक के मोबाइल पर आया तो वे चौंक गया। इधर, इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी डोभी पुलिस द्वारा इस तरह के वाकया को अंजाम दिया गया है। जो बाद में संशोधित किया गया। अब मोटर यान निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि पदाधिकारी से गलती हुई है। लेकिन, इसमें सुधार कब होगा इसका कोई भी माकूल जवाब नहीं दिया जा रहा है।
Be First to Comment