केंद्र की मोदी सरकार पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमों व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने जोरदार हमला बोला है। कहा है कि 5 किलो अनाज बांटने को विकास बताने वाली सरकार को अब बदलने की जरूरत है। मुकेश सहनी ने कहा कि देश को पूंजीपतियों की सरकार नहीं, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली सरकार चाहिए। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुकेश सहनी ने पुरस्कृत किया और कहा कि खेल और फिटनेस जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आज अग्निवीर योजना जरूर लागू है, लेकिन यह योजना सही नहीं है। सरकार को सेना की सुविधा का लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबन्धन के नेता राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि जब भी इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी अग्निवीर योजना वापस होगी। अभी हम विपक्ष में हैं और सरकार को आइना दिखाएंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जब भी इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी अग्निवीर योजना समाप्त होगी।
Be First to Comment