Press "Enter" to skip to content

बीएसईबी ने जारी किया एसटीईटी एग्जाम का रिजल्ट, 1 लाख से अधिक स्टूडेंट हुए क्वालीफाई

पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार एसटीईटी (STET) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार दोपहर इसकी घोषणा कर दी। किशोर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जारी हो चुके हैं। पेपर एक (क्लास नौ और दस) में 16 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 73.77 रहा।

वहीं पेपर 2 (क्लास  11 और 12) में 29 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार पचास अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा। दोनों पेपर के 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। अभ्यर्थी अपने नतीजे bsebstet2024.com/login. पर जाकर देख सकते हैं। यह सभी सभी अभ्यर्थी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए योग्य होंगे।

दरअसल, बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है। यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित की जाती है। एसटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को एसटीईटी पास सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो लाइफटाइम वैलिड रहता है।

मालूम हो कि इस बार एसटीईटी में कुल 4,23,822 बैठे थे जिसमें 2,97,747 अभ्यर्थी पास हुए। दोनों पेपरों के 45 विषयों में कुल 70.25 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए। एसटीईटी पेपर-1 में 2,61,911 परीक्षार्थी बैठे जिसमें 1,94,697 पास हुए। पेपर-1 में 73.77 फीसदी पास हुए।  वहीं पेपर-2 में 1,59,911 परीक्षार्थी बैठे थे जिसमें 1,03,50 पास हुए। पेपर 2 का पास प्रतिशत 64.44 फीसदी रहा। पेपर 2 की परीक्षा 29 विषयों के लिए हुई थी। पेपर-1 कक्षा 9 और 10 के लिए लिया गया था जबकि पेपर-1 कक्षा 11 और 12 के लिए लिया गया था। इधर, परिणाम की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन से की। नतीजों के ऐलान के समय बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। सिर्फ पास और फेल दिया गया है।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *