समस्तीपुर : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि आगामी विधानसभा में एनडीए की मजबूती के लिए उनकी पार्टी सभी जिलों में जाकर एनडीए कार्यकर्ताओं से फीड बैक ले रही है। अपनी बिहार यात्रा के क्रम में उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे थे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओ की एक जनसभा आयोजित की गई है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभा के अलावे एनडीए में शामिल सभी दल के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर भी बूथ स्तर तक की समस्यायों को दूर करने की कोशिश की जा रही है। बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव की सभी चार सीटों पर जीत का दावा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी एनडीए बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। बिहार में बढ़े आप’राधिक घ’टनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने घट’नाएं तो जरूर बढ़ी है लेकिन पुलिस मामले का जल्द उद्भेदन भी कर रही है।
वहीं मणिपुर हिंसा मामले पर कुशवाहा ने चिंता जाहिर की है। साथ ही उम्मीद जताई है कि वहां की राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इसका हल निकाल लेंगी। जह’रीली श’राब से हो रही मौ’त के लिए लोगों को खुद जागरूक होने की सलाह देते हुए कुशवाहा ने कहा कि श’राब जहरी’ली हो चाहे शुद्ध लेकिन इससे देर सबेर जानमाल का नुकसान होना तय है।
Be First to Comment