बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई से झारखंड एवं महाराष्ट्र जैसे चुनावी राज्यों को साधेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस समारोह कहीं न कहीं इसी दूरगामी लक्ष्य को लेकर संपन्न होने जा रहा है। पीएम मोदी आज जमुई में करोड़ों रुपए से अधिक की परियोजनों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी बिहार के जमुई से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। झारखंड के पड़ोसी जिले जमुई की धरती से प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे। जनजातीय समुदायों के समृद्ध इतिहास और धरोहर को संरक्षित करने के लिए दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन भी करेंगे।
Be First to Comment