जमुई : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने 14 नवंबर, 2024 दिन गुरुवार को जमुई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों के पैर धुल कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद वह कचहरी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा को भी जल से धोकर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता हमारे जिंदगी की वह अनमोल धरोहर है, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं, समृद्ध होते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के संकल्प को साकार करते हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन की वो अमूल्य धरोहर है, जिससे हम स्वच्छ रहते हैं, समृद्ध होते हैं और पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का काम करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने भी इस अभियान को बहुत गंभीरता से लिया था, वहीं अब पीएम मोदी यह अभियान लोगों के मन मस्तिष्क में बैठाना चाहते हैं. संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि मन के विकारों से मुक्त होना है. मन, तन और समाज के अंदर व्याप्त गंदगी से मुक्त होकर राष्ट्र को समृद्ध और सभ्य बनाना है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं, ऐसे में उनके संकल्प को साकार करने में पिछले 3-4 दिनों से अभियान चल रहा था. लोगों के उत्साह को देखते हुए भूमि राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल और मैंने मिलकर एक बेहतर जन जागरण अभियान की शुरुआत की।
Be First to Comment