दरभंगा के शोभन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोसी और मिथिला को बाढ़ से जो परेशानी होती है उसको दूर करने के लिए भी हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इस वर्ष के बजट में हमने बिहार की बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए एक विस्तृत योजना घोषित की है। मुझे विश्वास है नेपाल के साथ मिलकर हम इस समस्या को हल कर पायेंगे।
इससे जुड़े 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजना पर हमारी सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र में मेरी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। हमारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले, यही हमारा प्रयास है।
बिहार विरासत का बड़ा केंद्र पीएम ने कहा कि बिहार विरासत का बड़ा केंद्र है और इसे सहेजना सबकी जिम्मेदारी है। सरकार विकास भी और विरासत भी की नीति पर काम कर रही है। नालंदा विवि पुराना गौरव पाने को आगे बढ़ रहा है। हमने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है। इस भाषा में भगवान बुद्ध के संदेश व बिहार के प्राचीन गौरव का वर्णन है। एनडीए सरकार ने ही मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया था। झारखंड में भी मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है।
Be First to Comment