बिहार उपचुनाव, झारखंड चुनाव और दरभंगा में एम्स के शिलान्यास पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान। तेजस्वी ने कहा कि “हमारे रहते ही जमीन दी गई मैं नहीं जमीन दिया उन्होंने यह भी खुलासा किया की डीएमसीएच को एम्स बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सहमत हो गए थे लेकिन जब हमारी सरकार नीतीश कुमार के साथ बनी तो हमने इसका विरोध किया और कहा कि डीएमसीएच हमारी धरोहर है हम उसे अपने पैसे से बनेंगे और शोभन में एम्स के लिए जमीन दिया गया
एम्स के लिए जमीन देने के बाद केंद्र सरकार ने मना कर दिया लेकिन हम लोग अरे रहे और अंत में केंद्र सरकार को मनाना पड़ा। जमीन हमने दिया और अगर सबूत चाहिए किसी को तो मैं सबूत भी देने को तैयार हूं।
तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला प्रधानमंत्री से बड़ा झूठा कोई नहीं बोलता है उनके पास कोई आंकड़ा नहीं होता। प्रधानमंत्री बिहार आए हैं लेकिन विशेष राज का दर्जा कहां है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो विशेष आज का ताजा भूल ही चुके हैं। प्रधानमंत्री ने तो एम्स बना दिया था घोषणा कर दिया था कि एम्स बन गया है जब बन ही गया है तो शिलान्यास करने क्यों चले आए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने आरक्षण को बढ़ाया था लेकिन केंद्र सरकार खत्म करने में लगी है मुख्यमंत्री चुपचाप बैठे हुए हैं।
Be First to Comment