बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो उपचुनाव में परिवारवाद एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। गया के इमामगंज से जीतनराम मांझी की बहू चुनाव लड़ रही हैं तो बेलागंज से सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ मैदान में हैं। तरारी की सीट पर सुनील पांडे के पुत्र विशाल हैं और रामगढ़ सीट पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह को टिकट दिया गया है। इस पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर लोगों से कह रहे हैं कि इस बार नेताओं के परिवार को लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए वोट करें। प्रशांत किशोर के बयान पर जीतनराम मांझी ने सफाई देते हुए परिवारवाद की परिभाषा समझाई है। पीके के बहाने उन्होंने लालू यादव और उनके पूरे परिवार पर अपनी भड़ास निकाली है।
सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पलामु में जनसभा करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में जेएमएम, कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया। दरअसल इमामगंज में बहू दीपा मांझी चुनाव प्रचार करने पहुंचे जीतनराम मांझी से पत्रकारों ने बहू को टिकट देने पर सवाल कर दिया और पीके का सवाल सामने रख दिया। इस केंद्रीय मंत्री ने परिवारवाद पर लंबा लेक्चर दिया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर को परिवारवाद की परिभाषा जानना चाहिए। परिवारवाद का मतलब है लालू यादव का परिवार करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेज प्रताप यादव कहां कबड्डी खेल रहे थे और उनको उठाकर एमएलए और मंत्री बना दिया गया।
Be First to Comment